प्रधानमंत्री Narendra Modi आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत रेल गाडी होगी। यह रेलगाड़ी स्वदेश निर्मित है और इसमें कवच प्रौद्योगिकी सहित अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक का प्रयोग किया गया है। रेल विभाग देश में रेल मार्गों का विद्युतीकरण कर रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक यातायात के लिए स्वच्छ ऊर्जा दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस दिशा में आगे बढते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में रेल खंडों के विद्युतीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राज्य में रेलमार्गों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी