बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उधर, चुनाव आयोग भी मतदान की तैयारियों में जुटा हुआ है। आज सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की उपस्थिति में पीठासीन और मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआइसी कक्ष में किया गया। द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद अब मतदान पार्टियों का गठन हो गया है। मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय होंगे। चुनाव में 8 सौ 24 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गयी है। मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 23 और 24 अगस्त को डिग्री कालेज में दिया जायेगा।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी