स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कैडेट्स ‘‘स्वच्छता अभियान’’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 15 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक स्कूल में स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। पहले दिन विद्यालय के कैडेट्स की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गई। साथ ही कैडेट्स द्वारा भीमताल तालाब, शक्ति स्मारक, और गोलज्यू मन्दिर में सफाई अभियान चलाया गया। उधर, चंपावत जिले में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मैराथन क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति विजय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ जीवन का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को विशेष प्रयास करने होंगे। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने लोगों से स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री श्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण