September 10, 2024

UKND

Hindi News

आज मसूरी में सफाई अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी आज मसूरी में सफाई अभियान चलाया गया। उधर चमोली जिले के पोखरी में स्वच्छता ही सेवा और मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूकता रैली निकाली। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कर्मचारियों के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज और रोज माउंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली। वहीं केदारनाथ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। केदारनाथ धाम के पास बह रही मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 20 किलो प्लास्टिक कूड़े का एकत्रित किया गया। साथ ही नगर पंचायत केदारनाथ में तैनात 50 पर्यावरण मित्रों को गर्म जैकेटों का वितरण भी किया गया। उधर, नैनीताल जिले में स्वच्छता ही सेवा के तहत शिप्रा नदी स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य विकास अधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।