आयुष्मान भवः योजना के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के तहत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शिविर आयोजित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने के साथ ही स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसी क्रम में टिहरी जिले में अभियान के तहत 6 विधानसभाओं में 60 डोनेशन कैंप लगाए जाएंगें। टिहरी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनु जैन ने बताया कि जिले में अब तक तीन शिविर आयोजित हो चुके हैं, जबकि 28 सितम्बर को मदन नेगी, 29 सितंबर को प्रतापनगर, 14 अक्टूबर को कीर्तिनगर, 27 अक्टूबर को हिंडोलाखाल और 31 अक्टूबर को देवप्रयाग में विशेष कैंप प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि अबतक आयोजित शिविरों में 25 यूनिट ब्लड स्टोर किया जा चुका है।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे