आयुष्मान भवः योजना के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। योजना के तहत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शिविर आयोजित कर लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने के साथ ही स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इसी क्रम में टिहरी जिले में अभियान के तहत 6 विधानसभाओं में 60 डोनेशन कैंप लगाए जाएंगें। टिहरी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनु जैन ने बताया कि जिले में अब तक तीन शिविर आयोजित हो चुके हैं, जबकि 28 सितम्बर को मदन नेगी, 29 सितंबर को प्रतापनगर, 14 अक्टूबर को कीर्तिनगर, 27 अक्टूबर को हिंडोलाखाल और 31 अक्टूबर को देवप्रयाग में विशेष कैंप प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि अबतक आयोजित शिविरों में 25 यूनिट ब्लड स्टोर किया जा चुका है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें,सीएम ने दी मंजूरी दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं का हो रहा है आर्थिक सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री धामी ने आधिकारियों को आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए