बागेश्वर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, जिले की ग्राम पंचायत अमसरकोट में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो खाद का छिड़काव कर उसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें कई तरह की जानकारी मिली हैं, जिसका लाभ उन्हें दैनिक जीवन में मिलेगा। वहीं, देहरादून के जनजातीय चकराता विकासखण्ड के रड़ू, हाजा और कितरोली गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के पहुंचने पर स्वागत किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ लिया और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संबोधन भी सुना। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की
उत्तरकाशी में महापंचायत को मिली अनुमति, जिले के इन इलाकों में आज से धारा 163 लागू