उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान अंतिम चरण में हैं। आज देर शाम तक सभी मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद है। घटना स्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। बचाव दल ने सिलक्यारा छोर से सुरंग के अंदर खुदाई की और ऑगर मशीन की सहायता से सुरंग के भीतर 800 मिलीमीटर के पाइप को धकेला जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुरंग के भीतर 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है और अभी 2 मीटर और ड्रिलिंग बाकी है। लेफ्टिनेंट हसनैन ने कहा, बचाव अभियान में एन.डी.आर.एफ की महत्वूपर्ण भूमिका होगी और एस.डी.आर.एफ उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि 41 लोगों को निकालने में करीब तीन से चार घण्टे का समय लगेगा।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान