मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार कमजोर और पिछड़े वर्ग के साथ ही अनाथ व बेघर बच्चों के लिए प्रदेश में 13 छात्रावास संचालित कर रही है जिसमे लगभग एक हजार से अधिक बच्चों के लिए सभी सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ सहसपुर के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में श्री धामी ने कहा कि प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में अवसर मिलने पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और उन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधाएँ उपलब्ध कराने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बालिकाओं को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी