जिला अस्पताल, चम्पावत पहुंचकर ₹5.18 करोड़ धनराशि से स्थापित CT स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकारियों को मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनपद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हो रही है। अब CT स्कैन मशीन संचालित होने के बाद लोगों को अन्य जनपदों के अस्पतालों में भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है तथा जिन चिकित्सकों/विशेषज्ञों की तैनाती नहीं हुई है, उनकी भी शीघ्र तैनाती की जाएगी।
More Stories
हर संकट की घड़ी में हम एकजुट होकर राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े हो; मुख्यमंत्री धामी
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ
मुख्यमंत्री धामी ने देश की एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई