खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के विकास और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। खेल मंत्री ने आज अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ये बात कही। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जो खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ-साथ राज्य सेवाओं में 4 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान करता है।
आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी है, जिससे उच्च शिक्षा के लिए खिलाड़ियों को अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। ये विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और उत्तराखंड को भविष्य में खिलाड़ियों का हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विख्यात हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
साइबर ठगो ने पीसीएस अधिकारी का खाता किया खाली