October 3, 2024

UKND

Hindi News

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित गबर सिंह कैम्प में एक से 10 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित गबर सिंह कैम्प में एक से 10 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने भर्ती रैली को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सेना भर्ती रैली के दौरान शांति और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने समेत आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ या दूसरे व्यक्तियों के नाम पर आने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई तथा अन्य गैर-कानूनी कार्यों के बचाव के लिए जरूरी व्यवस्था करने को कहा है। भर्ती के दौरान हंगामा करने वालों पर कार्रवाई और अभ्यर्थियों में किसी प्रकार का विरोध होने जैसी स्थिति को देखते हुए पुलिस बल और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की तैनाती की जाएगी। साथ ही भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, टेंट, पेयजल, बिजली, मोबाइल, शौचालय समेत अन्य की व्यवस्था पूरी करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी, एबुलेंस और आवश्यक दवाईयां के साथ रोजाना भर्ती स्थल पर तैनात रहने को कहा है। कोटद्वार भर्ती रैली में अभ्यार्थियों के लिए संबंधित जिलों से पर्याप्त मात्रा में वाहनों का संचालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है। भर्ती स्थल के नजदीक होटल, ढाबों, धर्मशालाओं में निर्धारित दरों पर ही भोजन और आवास की व्यवस्था की जाएगी। होटल और ढाबों में रेट लिस्ट चस्पा करना जरूरी होगा।

You may have missed