September 18, 2024

UKND

Hindi News

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सीमाद्वार में ITBP भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैंप परिसर में आयोजित मिलेट्स श्री अन्न प्रर्दशनी का शुभारंभ किया

कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने आज देहरादून के सीमाद्वार में ITBP भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैंप परिसर में आयोजित मिलेट्स (श्री_अन्न) प्रर्दशनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मिलेट मिशन का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में श्री अन्न के अधिक उत्पादन पर जोर देते हुए श्री जोशी ने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। प्रदर्शनी में ज्वार, बाजरा, कंगनी, रामवा, रागी और कुटकी के स्टाल लगाए गए हैं।