September 8, 2024

UKND

Hindi News

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सगन्ध पौधा केन्द्र से 3 लाख पौधे विभिन्न जिलों के लिए भेजे

उत्तराखंड में दालचीनी, तिमूर और लेमनग्रास की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। मिशन दालचीनी और मिशन तिमूर के तहत कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने देहरादून के सगन्ध पौधा केन्द्र से 3 लाख पौधे विभिन्न जिलों के लिए भेजे। इनके प्रचार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण और बाजार उपलब्ध कराने के लिए चंपावत में सिनेमन सेटेलाइट सेन्टर भी विकसित किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि सगन्ध फसलों को बढावा देने के लिए राज्य में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जंगली जानवर इन फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाते और बंजर कृषि भूमि पर ये आसानी से उगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की दालचीनी की ब्रांडिंग भी की जाएगी। वहीं पहाड़ी नीम के नाम से प्रचलित तिमूर की बाजार में बढती मांग को देखते हुए इसकी पैदावार बढ़ाने पर कृषि विभाग काम कर रहा है। इसके लिए पिथौरागढ़ में तिमूर सेलेटाइट सेंटर विकसित किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि लेमनग्रास की खेती भी किसानों में लोकप्रिय हो रही है। सगंध पौधा केंद्र से जुड़कर हजारों किसान इसका लाभ ले चुके हैं और अपनी आजीविका बेहतर बना रहे हैं।