July 27, 2024

UKND

Hindi News

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना ने शहरों और कस्बों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल साक्षरता की एक नई लहर चलाई है

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना ने शहरों और कस्बों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल साक्षरता की एक नई लहर चलाई है। जिससे रेहड़ी-पटरी व फेरी वालों के जीवन को गरिमा और स्थायित्व मिला है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के बीच स्वरोजगार, स्वावलंबन, स्वाभिमान और आत्मविश्वास बहाल करने के उद्देश्य से यह योजना लाई गयी। मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में स्वनिधि के लाभार्थियों और स्वनिधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए ये बातें कही। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि भविष्य में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को शून्य प्रतिशत पर ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 31 हजार से अधिक फेरी व्यवसायियों ने ऑनलाईन पोर्टल में ऋण के लिए आवेदन किया है।