July 27, 2024

UKND

Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में एक लाख पच्चीस हजार पीएम किसान समृद्धि केंद्र, राष्ट्र को समर्पित किये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में एक लाख पच्चीस हजार पीएम किसान समृद्धि केंद्र, राष्ट्र को समर्पित किये। प्रधानमंत्री ने ‘यूरिया गोल्ड’ का भी शुभारम्भ किया। श्री मोदी ने डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क पर एक हजार पांच सौ किसान उत्पादक संगठनों-एफपीओ को शामिल किये जाने का शुभारंभ किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 14वीं किश्त के रूप में लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से साढ़े 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को जारी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पांच नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तथा एक केन्द्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि केंद्र, किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे। ये किसानों के लिए वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे, जिससे किसानों की मुश्किलें कम होंगी।