October 8, 2024

UKND

Hindi News

रेखा आर्य ने मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिये

चंपावत जिले की प्रभारी मंत्री Rekha Arya ने मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिये है। आज चंपावत में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक मे प्रभारी मंत्री ने जिले मंे नालों की सफाई और अन्य कार्याे को प्राथमिकताओं के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने आपदा क्षेत्रो का दौरा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 के क्षतिग्रस्त स्वाला व धौन सड़क का निरीक्षण किया। श्रीमती आर्या ने बताया कि उन्होंने आपदा प्रभावित कोट अमोड़ी ग्राम पंचायत के तीन परिवारों को विस्थापन के लिए तीन-तीन लाख रूपये के चैक वितरित किए।