June 16, 2025

UKND

Hindi News

टिहरी स्थित बौराड़ी में टेली कन्सलटेशन सेंटर का आज शुभारंभ किया गया

टिहरी स्थित बौराड़ी में टेली कन्सलटेशन सेंटर का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की विशेषज्ञ डाक्टरों तक पहुंच आसान होगी और कम खर्च में बेहतर इलाज मिलेगा। डॉ. अनिल विज ने बताया कि इस सेवा से हार्ट, गायनी, फिजिशियन, चाईल्ड स्पेशलिस्ट सहित कई अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों से ऑनलाईन सटीक इलाज उपलब्ध हो पायेगा। टेली कन्सलटेशन सेवा से ऑनलाइन जांचों परीक्षण के साथ ही विशेषज्ञ डाक्टर की राय व दवाओं के पर्चे भी उलब्ध होंगे।