राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेटों को आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। पार्क की चीला, रानीपुर, मोतीचूर और मोहंद में अब सैलानी जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे। पार्क की मोतीचूर रेंज में वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्द्वान ने सीजन की जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस मौके पर वन्य जीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवान ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व का यह क्षेत्र बाघों की सैरगाह के रूप में जाना जा रहा है। यहां पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से तीन बाघों को लाया गया है। जल्द हो दो अन्य बाघ भी यहां ट्रांसलोकेट किये जायेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया
बधाण नंदा राजराजेश्वरी की उत्सव डोली अपने छठे पड़ाव कुराड पहुंची
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया