November 11, 2025

UKND

Hindi News

राज्य में जनजातीय आबादी वाले देहरादून और उधमसिंह नगर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से शुरू

राज्य में जनजातीय आबादी वाले देहरादून और उधमसिंह नगर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से शुरू हो गई है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देगी। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता वैन के माध्यम से जनजातीय बाहुल्य पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। राज्यपाल ने इस दौरान अधिकारियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि यह संकल्प यात्रा देहरादून जिले के चार विकासखण्डों के 18 जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों को आच्छादित करेगी। इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुँचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वहीं, ऊधमसिंह नगर जिले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सितारगंज से विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी और वर्ष 2047 तक विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेगी।