उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान का आज चौथा दिन है। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए आज भारतीय वायुसेना के हरकुलिस विमान की मदद से हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को दो हिस्सों में निर्माणाधीन सुरंग तक पहुंचाया गया। इस मशीन की मदद से राहत और बचाव कार्यों में और तेजी आएगी। साथ ही अन्य मशीनों के द्वारा भी मलबा हटाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है। खबर है कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन, दवा, पेयजल और भोजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशासन, श्रमिकों के साथ वॉकी-टॉकी के जरिए लगातार संपर्क बनाए हुए है। गौरतलब है कि 12 नवम्बर को निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन होने से चालीस श्रमिक फंसे हुए हैं।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे