July 27, 2024

UKND

Hindi News

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान का आज चौथा दिन

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान का आज चौथा दिन है। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए आज भारतीय वायुसेना के हरकुलिस विमान की मदद से हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को दो हिस्सों में निर्माणाधीन सुरंग तक पहुंचाया गया। इस मशीन की मदद से राहत और बचाव कार्यों में और तेजी आएगी। साथ ही अन्य मशीनों के द्वारा भी मलबा हटाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है। खबर है कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन, दवा, पेयजल और भोजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रशासन, श्रमिकों के साथ वॉकी-टॉकी के जरिए लगातार संपर्क बनाए हुए है। गौरतलब है कि 12 नवम्बर को निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन होने से चालीस श्रमिक फंसे हुए हैं।