April 12, 2025

UKND

Hindi News

एशियाई विकास बैंक प्रदेश में विद्युत व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए एक हजार छह सौ साठ करोड़ से अधिक का ऋण उपलब्ध कराएगा

एशियाई विकास बैंक प्रदेश में विद्युत व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए एक हजार छह सौ साठ करोड़ से अधिक का ऋण उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और भारत में एशियाई विकास बैंक के डिप्टी रेजिडेंट मिशन निदेशक होयुन जियोंग ने ऋण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की विद्युत व्यवस्था और पावर ट्रांसमिशन में सुधार के लिए मिले इस ऋण पर खुशी जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से राज्य की विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने में मदद मिलेगी। आर्थिक विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि इस ऋण से उत्तराखण्ड की बिजली प्रणाली के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूती और बिजली प्रणाली के नेटवर्क क्षमताओं के विकास, लोड केन्द्रों के नवीकरण और ऊर्जा के निर्बाध एकीकरण में सुविधा मिलेगी। एशियाई विकास बैंक के डिप्टी रेजिडेंट निदेशक होयुन जियोंग ने कहा कि इस योजना के तहत 5 सौ 37 किलोमीटर भूमिगत केबल प्रणाली, बिजली नेटवर्क के आधुनिकीकरण, सब स्टेशनों के क्षमता विकास और विद्युत वितरण प्रक्रिया को भी और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा।

You may have missed

08:10