September 10, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड के मंदिरों में ‘अनुचित’ कपड़े पहनने वाले भक्तों पर रोक

उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून जिलों में सरकारी अधिकारियों ने उपयुक्त वस्त्र न पहनने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने रविवार को कहा कि दक्ष प्रजापति मंदिर (हरिद्वार), टपकेश्वर महादेव मंदिर (देहरादून) और नीलकंठ महादेव मंदिर में “कम कपड़े पहने पुरुषों और महिलाओं” के प्रवेश पर औपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऋषिकेश)।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पुरी ने कहा, “केवल महिलाएं जिनका शरीर 80 फीसदी तक ढका हुआ है, वे ही इन मंदिरों में प्रवेश कर सकती हैं।” उन्होंने कहा कि इन मंदिरों पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जो महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े से संबद्ध हैं। महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा में दशनाम नागा संत शामिल हैं