October 3, 2024

UKND

Hindi News

बीजेपी ने बद्रीनाथ का प्रसाद ग्रहण करने के दौरान खड़गे की हरकत की आलोचना की, कहा कि यह सनातनी हिंदुओं का अपमान है

देहरादूनः उत्तराखंड में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, जब भी उन्हें कोई मुद्दा या मौका मिलता है तो वे उसका राजनीतिक फायदा उठाने से नहीं चूकते।

ताजा प्रकरण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा के बीच है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महरा बड़े उत्साह से अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदरीनाथ धाम का प्रसाद भेंट करने गये और साथ ही यह सोचकर कि इन यादगार पलों को तस्वीरों में भी कैद कर लिया जायेगा, इस मौके पर एक फोटो भी ली गयी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जब तक कांग्रेस को एहसास हुआ कि प्रसाद लेते समय खड़के की शैली, शारीरिक भाषा और हावभाव भक्तिपूर्ण नहीं थे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने भारतीय जनता पार्टी को एक “उठाया हुआ मुद्दा” दे दिया और भगवा ब्रिगेड ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस को घेरने के लिए. बीजेपी ने खड़के के प्रसाद लेने के अंदाज को 80 करोड़ सनातनी हिंदुओं का अपमान बताया है.

बीजेपी प्रवक्ता मनबीर सिंह चौहान ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”पूरे देश ने देखा है कि कैसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बद्रीनाथ धाम के प्रसाद का अपमान किया, यह कांग्रेस पार्टी के नेता की मानसिक स्थिति को दर्शाता है.”

इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दासोनी ने कहा, ”खड़गे हर दिन सैकड़ों लोगों से मिलते हैं और इस तरह थक जाते हैं, बैठकर प्रसाद लेना कोई अपराध नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि “उन्होंने प्रसाद को अपने माथे से लगाया और फिर कर्मचारियों से उस प्रसाद को अलमारी में रखने के लिए कहा, चार धाम के प्रति उनकी भावना और सम्मान किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है

You may have missed