मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि देवभूमि के मूल स्वरूप को किसी भी हालत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ महिलाओं के प्रति अपराध, बेहतर कानून व्यवस्था और त्वरित पुलिस कार्रवाई के साथ ही धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। श्री धामी ने बताया कि यातायात सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की गई और पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, जिस पर पुलिस और गृह विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी