मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने विकास प्राधिकरणों के माध्यम से आवासीय भवनों के नक्शों को 15 दिन के भीतर स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इसके लिये सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था बनाने को कहा है। देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरी इलाकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने आवास और शहरी विकास विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये। मुख्मयंत्री ने देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रूद्रपुर और नैनीताल में जाम की स्थिति से निजात पाने के लिये पार्किंग स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने शहरों में अच्छी सड़कों के साथ बिजली, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्थाओं के लिये योजना बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे