March 25, 2025

UKND

Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत,कुछ देर में पहुंचेंगे हर्षिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में हर्षिल पहुंचेंगे, हर्षिल-मुखबा की सुंदर वादियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट हर्षिल हेलीपैड पर उतरेंगे, यहां से पीएम सीधे मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना होंगे। मुखबा स्थित गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना करेंगे, यहां पीएम मोदी पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन हर्षिल की राजमा फाफरे की रोटी और मक्खन का स्वाद लेंगे। इसके बाद पीएम जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे। पीएम की जनसभा स्थल पर बिना पास के कोई भी ग्रामीण नहीं जा पाएगा। वहीं चीन सीमा पर पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान हर्षिल और मुखबा क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं, सीमांत गांव के ग्रामीण गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।

You may have missed