March 25, 2025

UKND

Hindi News

देवभूमि उद्यमिता के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम का किया भ्रमण

देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालदन का भ्रमण  किया। डॉ० एस०एस० सिंह, ऑफिसर इन्चार्ज केवीके ने संरक्षित खेती, नर्सरी स्थापना, औरगेनिक खेती एवं फलों सब्जियों के उत्पादन में विशेष जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में उद्यम स्थापना की अपार संभावनाओं से अवगत कराया।

डा. दीनद‌याल, सह निदेशक केवीके ने फील्ड विजिट कराते हुए उद्यम की स्थापना में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। साथ ही सुरेन्द्र सिंह ने उद्यान एवं मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालदम में चल रही योजनाओं से अवगत कराते हुए कार्यस्थलो का विजिट कराया। देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डा. शंकर राम ने बताया कि यह भ्रमण छात्र/छात्रामो के लिए उपयोगी होगा। यह उन्हें वास्तविक कार्यस्थल को समझने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने, उत्पादन प्रक्रियामो, तकनीकी उपकरणो एवं गुणवत्ता नियंत्रण की समझ प्रदान करेगा इस व्यावहारिक भ्रमण कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ ललित जोशी, मनोज कुमार ,रजनीश कुमार,डॉ पुष्पा  रानी, सुधा राणा एवं जिला समन्वयक राजेन्द्र रावत एवं प्रक्षिशु छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed