March 25, 2025

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड मंडपम, प्रयागराज में आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भेंट की

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड मंडपम, प्रयागराज में आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार एवं निकास द्वार के रूप में बदरीनाथ द्वार का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंडपम के अंदर चारधाम – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता तथा नीब करौली बाबा की बनाई दिव्य प्रतिकृतियों को भी देखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम सभी श्रद्धालुओं के बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed