July 15, 2025

UKND

Hindi News

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत सहकारिता क्षेत्र को सशक्त और विकसित करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड दौरे पर

सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत सहकारिता क्षेत्र को सशक्त और विकसित करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड दौरे पर हैं। डाक्टर रावत ने बताया कि नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान है ऐसे में यहां की आधुनिक कृषि प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण, फ्लोरीकल्चर, हॉल्टीकल्चर, कोऑपरेटिव गवर्नेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास व डेयरी विकास के मॉडल का गहन अध्ययन कर उन्हें उत्तराखंड में लागू किया जायेगा। साथ ही राबो बैंक समूह की वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाकर प्रदेश के सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाया जायेगा।