मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें मिलने वाले उपहारों को लेकर अभिनव पहल की है। मुख्यमंत्री ने सचिव श्री विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें जो उपहार मिले हैं, उनके मूल्य का आंकलन कर उनकी नीलामी की जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि को जनहित के कार्यों में उपयोग किया जाए। उन्होंने हाल ही में जनता से अपील की थी कि किसी समारोह में अतिथियों को “बुके की जगह बुक” देने की परंपरा शुरू की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके। इस नीलामी प्रक्रिया में कोई भी सामान्य व्यक्ति भाग ले सकता है।
More Stories
उत्तराखंड के किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए कीवी की पहली खेप को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने आवास से पिथौरागढ़ में आयोजित हिलजात्रा महोत्सव को वर्चुअली सम्बोधित कर सभी को हिलजात्रा पर्व की शुभकामनाएँ दी