September 10, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें मिलने वाले उपहारों को लेकर ये निर्णय लिया गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें मिलने वाले उपहारों को लेकर अभिनव पहल की है। मुख्यमंत्री ने सचिव श्री विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें जो उपहार मिले हैं, उनके मूल्य का आंकलन कर उनकी नीलामी की जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उपहारों की नीलामी से मिलने वाली राशि को जनहित के कार्यों में उपयोग किया जाए। उन्होंने हाल ही में जनता से अपील की थी कि किसी समारोह में अतिथियों को “बुके की जगह बुक” देने की परंपरा शुरू की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके। इस नीलामी प्रक्रिया में कोई भी सामान्य व्यक्ति भाग ले सकता है।