March 25, 2025

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के प्रभावित इलाकों का दौरा किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद हरिद्वार की तहसील लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों लक्सर बजार मदारपुर, शाहपुर बस्ती, प्रहलादपुर, हस्तमौली में अतिवृष्टि एवं सोनाली नदी के कारण हुए जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का रेस्क्यू बोट एवं ट्रैक्टर में बैठकर स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लक्सर क्षेत्र में सोनाली एवं अन्य नदियों से होने वाले जलभराव के प्रभावी रोकथाम हेतु फ्लड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने व प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि प्रभावितों को रहने खाने व अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ण उपलब्धता हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बारिश से पेयजल, विद्युत, सड़क एवं अन्य व्यवस्थाएं जो प्रभावित हुई हैं, उन्हें शीघ्र सुचारू किया जाए व प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

You may have missed