अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रदेशभर में स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आज राम मंदिर का कलश लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचे और धाम में शीतकाल के लिए ध्यान में बैठे साधुओं को निमंत्रण पत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। इधर, देहरादून के कारगी चौक स्थित मां चंद्र बदनी मंदिर और अष्ट भुजा हनुमान मूर्ति परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि समिति सभी अधीनस्थ मंदिरों में जनजागरण एवं स्वच्छता अभियान चला रही है जो भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद तक चलते रहेंगे। उधर, चमोली में पालिका व पंचायतों के साथ सामाजिक संगठनों ने मंदिरों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ ही राम भजन का आयोजन किया। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के तत्वाधान में महिलाओं व सामाजिक संगठनों ने गोपेश्वर बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत