बरसात के मौसम में राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव और सड़कों में जगह-जगह गड्ढों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में जमकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अब तक चुनाव नहीं कराए गए। निगम में प्रशासक बैठे हैं और वह विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जगह-जगह जल भराव और सड़कों में गड्ढे हैं, जिससे आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए कि नगर निगम चुनाव को टालने के लिए गलत तरीके से परिसीमन किया जा रहा है। सरकार चुनाव टालना चाहती है और यहां पर प्रशासकों के कार्यकाल को बढ़ाया जा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया
बधाण नंदा राजराजेश्वरी की उत्सव डोली अपने छठे पड़ाव कुराड पहुंची
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया