उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की आयु सीमा काफी समय से जरनल कोटे में 22 वर्ष निर्धारित की गई है.जिसको लेकर युवा माँग कर रहे कि आयु सीमा को और प्रदेशों की भांति 28 वर्ष की जाए.इस मौके पर आज युवाओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में पुलिस भर्ती कई वर्षों के बाद आती है और युवा पुलिस भारती के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं. और पूरी मेहनत से फिटनेस की तैयारी में जुटे होते हैं.परंतु कई वर्षों के बाद भर्ती आने पर उनके आयु 22 वर्ष से अधिक हो जाती है जिससे वह भर्ती से वंचित हो जाते हैं.कहा कि इस तरह लाखों की संख्या में नौजवान पुलिस भरती का सपना संजोय हुए बेरोजगार हो जाते हैं. और उनमें मायूसी छा जाती है.कहा कि आज हम मांग करते हैं कि जनरल कोटे में पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 28 वर्ष की जानी चाहिए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया
बधाण नंदा राजराजेश्वरी की उत्सव डोली अपने छठे पड़ाव कुराड पहुंची
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया