उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की आयु सीमा काफी समय से जरनल कोटे में 22 वर्ष निर्धारित की गई है.जिसको लेकर युवा माँग कर रहे कि आयु सीमा को और प्रदेशों की भांति 28 वर्ष की जाए.इस मौके पर आज युवाओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में पुलिस भर्ती कई वर्षों के बाद आती है और युवा पुलिस भारती के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं. और पूरी मेहनत से फिटनेस की तैयारी में जुटे होते हैं.परंतु कई वर्षों के बाद भर्ती आने पर उनके आयु 22 वर्ष से अधिक हो जाती है जिससे वह भर्ती से वंचित हो जाते हैं.कहा कि इस तरह लाखों की संख्या में नौजवान पुलिस भरती का सपना संजोय हुए बेरोजगार हो जाते हैं. और उनमें मायूसी छा जाती है.कहा कि आज हम मांग करते हैं कि जनरल कोटे में पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 28 वर्ष की जानी चाहिए।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे