January 20, 2025

UKND

Hindi News

दल बदलुओ पर कांग्रेस ने कसा तंज,बोले पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वालों का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है तमाम लोगों ने प्रचार प्रसार भी शुरू दिया है। लेकिन वही अब तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया उनका पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी जारी हो गया है विगत दिन कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है जिसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि सभी लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में प्रत्येक पहलू को खंगालने के बाद टिकट बांटे हैं लेकिन अगर किसी को टिकट नहीं मिला है तो उनको पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहिए और इस समय उन्हें पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए था। लेकिन जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उन पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि अपनी पार्टियों छोड़कर पहले भी बहुत लोग भाजपा में शामिल हुए हैं लेकिन अब वह वहां पर भी हाशिए पर खड़े हैं।