January 20, 2025

UKND

Hindi News

उत्तराखण्ड की शीतल वादियां हर सैलानी का स्वागत:CM धामी

शीतकाल में देवभूमि उत्तराखण्ड की यात्रा अद्भुत अनुभवों से भरपूर होती है। देहरादून के शहंशाही आश्रम से ओल्ड राजपुर रोड होते हुए झड़ीपानी (मसूरी) तक का ट्रैक न केवल रोमांचक साहसिक गतिविधि है, बल्कि यहां की शुद्ध हवा, बर्फ से ढके पहाड़ और मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य मन को सुकून और ताजगी से भर देते हैं। उत्तराखण्ड की शीतल वादियां हर सैलानी का स्वागत करती हैं, जहां ट्रैकिंग के साथ-साथ शांत वातावरण और अद्वितीय दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। यह उत्तराखण्ड की अद्भुत सुंदरता को करीब से महसूस करने का अवसर है।