प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून से कल अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं। देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगा। जबकि देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा का विमान दोपहर 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा। देहरादून से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर हवाई सेवा की सुविधा रहेगी। वहीं, वाराणसी के लिए वाया पंतनगर हवाई सेवा भी कल से शुरू हो रही है। यात्री विमान सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पंतनगर पहुंचेगा और वहां से पूर्वान्ह् सवा 11 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगा।
More Stories
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस, यात्रियों के लिए तैनात की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स
मानव–वन्यजीव संघर्ष में उत्तराखंड सरकार ने दिया ₹19.5 करोड़ का मुआवजा: सीएम धामी
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत