प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून से कल अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं। देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगा। जबकि देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा का विमान दोपहर 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा। देहरादून से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर हवाई सेवा की सुविधा रहेगी। वहीं, वाराणसी के लिए वाया पंतनगर हवाई सेवा भी कल से शुरू हो रही है। यात्री विमान सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर देहरादून से पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पंतनगर पहुंचेगा और वहां से पूर्वान्ह् सवा 11 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगा।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विख्यात हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
साइबर ठगो ने पीसीएस अधिकारी का खाता किया खाली