November 20, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। अब तक किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने एक ट्वीट में कहा, उत्तरकाशी क्षेत्र में सुबह 8.35 बजे (भारतीय मानक समय – आईएसटी) 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।

एनसीएस ने एक्स पर कहा, ‘एनसीएस ने आगे कहा कि भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी और भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में था।’

भूकंप मापने वाली एजेंसी ने आगे कहा कि झटका अक्षांश 31.07 और देशांतर 77.98 पर उत्पन्न हुआ था।
करीब दो हफ्ते पहले अंडमान सागर और मणिपुर के उखरुल में दो अलग-अलग भूकंप आए थे।

अंडमान सागर में जहां 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, वहीं मणिपुर के उखरुल क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का तेज झटका आया।

1991 में उत्तरकाशी में भूकंप

20 अक्टूबर, 1991 को सुबह 2.53 बजे उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। तेज झटकों के कारण कम से कम 768 लोगों की जान चली गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए।

एक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के कारण 1000 से अधिक गांवों के 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। सर्वेक्षण में आगे कहा गया कि भूकंप में 7,500 से अधिक घर नष्ट हो गए। साथ ही, सर्वेक्षण में दावा किया गया कि 42,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए।

जहां भटवारी, बूढ़ाकेदार, कृष्णपुर, महिनंदा, मनेरी और उत्तरकाशी में लोगों ने ‘गंभीर’ झटके महसूस किए, वहीं घनस्याली, गोंगोत्री और टिहरी में बहुत तेज ‘झटकों’ का अनुभव हुआ।