September 18, 2024

UKND

Hindi News

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्तरकाशी जिले में स्वच्छता को लेकर वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा के तहत उत्तरकाशी जिले में स्वच्छता को लेकर वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों में ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ थीम पर कला, निबन्ध और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही छात्रों को शपथ दिलाते हुए ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं जिले के सार्वजनिक स्थलों, नदी घाट राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक धरोहर स्थलों और अन्य स्थानों पर श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।