बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। अब सभी प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि बागेश्वर विधानसभा के दिवंगत विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन के चलते यह विधानसभा सीट रिक्त हुई है। इस सीट पर मतदान पांच सितंबर को होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी। चुनाव आयोग के अनुसार बागेश्वर विधानसभा में 188 बूथ हैं जिसके लिए 172 मतदाता केन्द्र बनाए गए हैं। विधानसभा में 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता हैं जिनमें 60 हजार पुरुष, 58 हजार 272 महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही वर्तमान में 272 नये मतदाता भी इस बार पंजीकृत हुए हैं। जिले में 25 संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्र चिंहित किए गए हैं। इस सीट पर उपचुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पार्वती देवी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार मैदान में हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद और उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव जबकि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया
बधाण नंदा राजराजेश्वरी की उत्सव डोली अपने छठे पड़ाव कुराड पहुंची
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया