ग्राम्य विकास मंत्री Ganesh Joshi ने कहा है कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। वे आज बाजपुर में मधुवन कलस्टर कार्यालय और मसाला प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि भूमि वन धन विकास केंद्र जनजाति समूह की महिलाओं का एक कलस्टर है, जिसमें 3 सौ 8 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित 61 हजार समूह में 4 लाख से अधिक बहने जुड़ी हुई हैं। श्री जोशी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र के तहत प्रदेश के अनेकों स्थानों पर स्टॉल खोले गए हैं।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान