उत्तराखंड में चार जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उधर, पौड़ी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 1 सुपर जोन, 7 जोन और 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 15 से 17 जुलाई तक मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नीलकंठ पैदल मार्ग शाम 6 से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह रोक रहेगी।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया