वैश्विक निवेशक सम्मेलन- 2023 के तहत प्रदेश में अबतक लगभग 71 हजार करोड़ रुपए के एमओयू को धरातल पर क्रियान्वित किया जा चुका है और शेष कार्यों के लिए प्रक्रिया गतिमान हैं। आज देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात के दौरान उद्योग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव विनय शंकर पाण्डेय ने ये जानकारी दी। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ने उत्तराखण्ड में निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है, जिसने राज्य को आर्थिक और उद्योगिक दृष्टि से मजबूत किया है। उन्होंने राज्यपाल को गत वर्ष के सम्मेलन के महत्वपूर्ण निर्णयों की भी जानकारी दी और आने वाले वर्षों के लिए निर्धारित योजनाओं को साझा किया। उद्योग सचिव ने राज्यपाल को वैश्विक निवेशक सम्मेलन की प्रगति पर आधारित दस्तावेज की प्रति भी भेंट की।
More Stories
को मुख्यमंत्री आवास में काशीपुर की शायरा बानो ने मुलाकात की और प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद भी साइकिलिंग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
महापंचायत को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट, लंढौरा पुलिस छावनी में तब्दील, रंग महल जाने वाले सभी रास्ते बंद