मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के समग्र विकास के लिये सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण, रोजगार, वेलनेस, आयुर्वेद, आयुष, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और औद्यानिकी के क्षेत्र में तेजी से काम किये जा रहे हैं। देहरादून में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यहां हर स्थान एक नया डेस्टिनेशन है। उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में प्रबल संभावनाओं को देखते हुए अगले 25 सालों की योजना पर कार्य किया जा रहा है। पहाड़ों के संरक्षण पर जोर देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इकोनॉमी और ईकोलॉजी में समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र की वर्तमान सरकार ने अभी तक राज्य के लिये डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं।

More Stories
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कुंभ 2027 एवं आवास योजनाओं पर सहयोग का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ, विकास और जनकल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण ऐलान