March 25, 2025

UKND

Hindi News

सालम क्रांति दिवस में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की: धन सिंह रावत

अल्मोडा के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने तहसील जैंती के धामदेव में आयोजित सालम क्रांति दिवस में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ रावत ने जैंती में बने शहीद स्मारक का लोकार्पण और शहीद नरसिंह धानक और शहीद टीका सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार सालम क्रांति में शहीद नरसिंह धानिक और टीका सिंह के बलिदान को कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। गौरतलब है कि इन दोनो शहीदों ने अग्रेजो से लड़ते हुए आज ही के दिन 1942 में अपना बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है।

You may have missed