राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज टिहरी जिले में चल रहे राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले में हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के मेले समाज और राष्ट्र को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरस आजीविका मेले से महिलाओं, युवाओं और कारीगरों का उत्साहवर्धन होगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। राज्यपाल ने सरस मेले से ग्रामीण इलाको की महिलाओं को जोड़कर उनके कौशल और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बेहतर बनाते हुए उन्हें डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ा जाना चाहिए। राज्यपाल ने इस दौरान मेले में आए लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने का आह्वान भी किया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विख्यात हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन पर उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
साइबर ठगो ने पीसीएस अधिकारी का खाता किया खाली