उत्तराखंड में आगामी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक हरेला पर्व मनाया जाएगा। हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेशभर में वृहद रूप से फलदार और वन्य प्रजाति पौधों का रोपण किया जाएगा। हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर चमोली जिले के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए आपसी समन्वय और जन सहभागिता के साथ वृहद स्तर पर पौधरोपण और उनका संरक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ब्लाक, तहसील, थाना, चौकी, स्कूल, वन पंचायत और कार्यालय परिसरों में पौधरोपण किया जाए। उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे ने कहा कि हरेला पर्व पर इस बार वन विभाग द्वारा प्रत्येक गांव 75 पौध रोपित किए जाएगें। कुल 189 गांवों में 14175 पौध रोपण का लक्ष्य है। इसमें आंवला, काफल, दाडिम, पदम, अमरूद, तेजपात, सभी प्रकार के सिटरस प्लांट सहित बांझ, बुराश, अतीश, हरड, बेहड एवं अन्य वन प्रजाति के पौध शामिल है।
More Stories
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जरूरतमंद 13 बच्चों को स्पॉनसरशिप से जोड़ने की दी स्वीकृति
राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के बीच होटल इंडस्ट्री भी झूम उठी
महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे