July 15, 2025

UKND

Hindi News

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि: सीएम धामी ने हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को किया मजबूत

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। अब तक यात्रा मार्गों पर 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पड़ाव पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल चिकित्सा टीमें, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हो।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चारधाम मार्गों पर हेल्थ नेटवर्क को और प्रभावी बनाने की योजना बनाई है। यात्रा मार्गों पर अत्यधिक भीड़, बदलते मौसम और ऊँचाई के जोखिम को देखते हुए ऑक्सीजन सुविधाओं, प्रशिक्षित डॉक्टरों और 24×7 मेडिकल सपोर्ट को सुदृढ़ किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “चारधाम यात्रा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की परीक्षा भी है। राज्य सरकार इसका हर स्तर पर उत्तरदायित्व निभा रही है।”

इस फैसले से श्रद्धालुओं में विश्वास बढ़ा है और यात्रा को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में राज्य सरकार का यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।