उत्तराखंड में गुरुवार रात कई शीर्ष पदों पर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य में शासन के ओर से शनिवार देर रात जारी नोटिस में 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कई अधिकारियों से उनकी अतिरिक्त जिम्मेदारी ले ली गई है, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ले ली गई है.
1997 बैच के आईएएस अधिकारी लालरिन लियना फैनई को राज्य में परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि इनके पास से समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस राधिका झा को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि हरिचंद्र सेमवाल से समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक पद की जिम्मेदारी लेकर संस्कृति विभाग में महानिदेशक पद पर बैठा दिया गया है.
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल,देखिये शटडाउन का शेड्यूल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित “अभिनन्दन समारोह – 2024” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया