February 12, 2025

UKND

Hindi News

 उत्तराखंड में कई शीर्ष पदों पर IAS अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड में गुरुवार रात कई शीर्ष पदों पर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य में शासन के ओर से शनिवार देर रात जारी नोटिस में 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कई अधिकारियों से उनकी अतिरिक्त जिम्मेदारी ले ली गई है, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ले ली गई है.

1997 बैच के आईएएस अधिकारी लालरिन लियना फैनई को राज्य में परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि इनके पास से समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस राधिका झा को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि हरिचंद्र सेमवाल से समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक पद की जिम्मेदारी लेकर संस्कृति विभाग में महानिदेशक पद पर बैठा दिया गया है.